जम्मू कश्मीर राजौरी। सुंदरबानी में GM जी नाइन मॉड्यूलर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा किया गया कार्यक्रम। इस कार्यक्रम में काफी सारे बिजली कार्यकर्ता शामिल हुए। कंपनी के अधिकारीयों ने सामान के बारे में दी जानकारी। जैसे स्विच बोर्ड के अलग-अलग डिजाइन, छत में और दीवारों में लगने वाली पाइ, इस्तेमाल की जाने वाली तार और मेन स्विच के अलग-अलग डिजाइन, मेन स्विच में अलग-अलग लगने वाले एमसी और कंपनी के अन्य समाज की जानकारी दी गई। साथ ही कंपनी की तरफ से बिजली विभाग में कार्य कर रहे, कर्मचारियों को टूल दिए गए। राजिंदर सिंह रिपोर्टिंग इंचार्ज सुंदरबानी 151166762
