6 अगस्त (आशा शर्म) श्री गुरु नानक देव आंखों के हॉस्पिटल कामल वाला रोड मलावाला द्वारा गुरमत प्रचार जथा के सहयोग से बाढ़ पीड़ित 150 लोगों की आंखों का चेकअप किया गया ! इस मौके पर बाबा बलकार सिंह ने बताया जबसे आंखों के फ्लू की बीमारी चली है 80 पर्सेंट लोग इस बीमारी से ग्रस्त हो गए हैं ! हम उन लोगों की सेवा के लिए श्री गुरु नानक देव हॉस्पिटल की सहायता से बाढ पीड़ित क्षेत्रों में कैंप लगाएंगे ! इस मौके पर डॉ बलबीर सिंह ने बताया मरीजों को आंखों में पाने वाली दवाई व मेडिसन फ्री दी जाएगी !
