यूपी, फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य अंतर्गत फर्रुखाबाद जिले के फर्रुखाबाद जंक्शन का पुनर्विकास का शिलान्यास कार्यक्रम हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके विकाय कार्यों का शिलान्यास किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में करीब 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होना है। वहीं अब जिला फर्रुखाबाद स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास भी हुआ है। शिलान्यास के बाद यहां पर अनेक सुविधाएं ऐसी मिलने लग जाएंगी, जो यात्रियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होंगी। यहां पर शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट, चिल्ड्रन प्ले एरिया जैसी सुविधाएं मिलेंगी। मल्टीलेवल पार्किंग, लाउंज, वेटिंग एरिया व दिव्यांगों के लिए भी सुविधाएं होंगी। इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें किरण कुमारी कश्यप गाइड कैप्टन ज्योति शुक्ला, स्नेहा नंदिनी रेंजर बंदना पटेल रंजन अंजलि पटेल रेंजर काजोल रेंजर वहीं वही इस मौके पर गणमान्य उपस्थिति में जिले के विधायक सुशील शाक्य, डॉ सुरभि, नागेंद्र सिंह राठौड़, रोहित गुप्ता सीनियर डीसीएम इज्जत नगर, ए.के.श्रीवास्तव सीनियर डीपीओ इज्जत नगर,ऋषि पांडे सीनियर कमांडेंट रेलवे सुरक्षा बल /इज्जत नगर तथा स्थानीय फर्रुखाबाद रेलवे के अन्य अधिकारीगण एवं हजारों हजारों की संख्या में स्थानीय जनता मौके पर मौजूद थे। मितेश कुमार सिन्हा डिस्टिक इंचार्ज फर्रुखाबाद 151045769
1बाइट फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत(2) स्थानीय छात्र-छात्राओं की प्रतिक्रिया
