बिहार भोजपुर। भोजपुर में गत 14 वर्षों से हथियारों का सत्यापन नहीं कराने वाले लाइसेंस धारियों को सत्यापन नहीं कराना महंगा पड़ा है। जिला पदाधिकारी राजकुमार ने ऐसे लापरवाह लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से हथियारों का लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। इन सभी को गत 15 जुलाई तक सत्यापन कराने की अंतिम चेतावनी जिला शस्त्र दंडाधिकारी सह डीएम ने दिया था। इसके बाद भी इन सभी के द्वारा हथियारों का सत्यापन नहीं कराया गया। भोजपुर जिले में 14 वर्ष पहले 2009 और 2019 के लोकसभा चुनाव तथा 2010 और 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सर डीएम द्वारा आदेश देने के बाद भी सत्यापन नहीं कराया गया। इस कारण इस को पूर्व में ही निलंबित किया जा चुका था। 1102 हथियारों के लाइसेंस रद्द करने के पहले सूचना देने के बाद भी सत्यापन नहीं कराया गया न ही शस्त्र को जमा किया गया। लापरवाही को देखते हुए 1102 हथियारों का लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं और इसकी सूचना सभी को भेजा गया है। चेतावनी दी गई है कि लाइसेंस और हथियार को नजदीकी थाना या आर्म्स दुकान में जमा करें अन्यथा सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भोजपुर डीएम का यह सबसे बड़ी करवाई आर्म्स लाइसेंस के प्रति है। 1102 लाइसेंस रद्द होने पर भोजपुर जिला में अब संख्या 5000 के नीचे आ गई है। पहले 6100 लाइसेंश जिला में था। लेकिन अब यह संख्या 5000 के नीचे हो गया है। भोजपुर से रवि शंकर पांडे डिस्ट्रिक्ट न्यूज़ इंचार्ज की रिपोर्ट151170299
