यूपी हापुड़। सिंभावली।पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन महाराजा फार्म हाउस सिंभावली में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सूचना अधिकारी रंजना शर्मा इलेक्ट्रिक मीडिया पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष शक्ति ठाकुर कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार सुरेंद्र शर्मा ने की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना विभाग अधिकारी रंजना शर्मा ने कहा पत्रकारों को अपनी पत्रकारिता ईमानदारी और निष्ठा के साथ करनी चाहिए पत्रकार देश और समाज के आईना मूल होते हैं पत्रकारों के द्वारा लिखी बातों पर समाज के लोग भरोसा करते हैं एक पत्रकार की लेखनी समाज और देश को आईना दिखाती हैं इस अवसर पर सच के द्वार समाचार पत्र का भी विमोचन किया गया सूचना अधिकारी ने सभी पत्रकारों को शिल्ड देकर सम्मानित किए इस अवसर पर सूचना विभाग से शिवकुमार अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ प्रीतम सिंह पत्रकार,आरिफ अली, सलीम अहमद,गुलज़ारअली, विनीत ठाकुर, अशोक कुमार शिशौदिया ,अभिषेक कश्यप, दयानंद, गौरांक , शिवा आजाद,मोहित कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र गौतम, सुरेंद्र शर्मा जी, राजेंद्र सिंह, शिव कुमार रावत, अतुल त्यागी, दुर्वेश शर्मा,अकबर अली,आलम टाइगर,रिज़वान चौधरी उपस्थित थे।अशोक कुमार डिस्टिक इंचार्ज चैनल हापुड़ 151021170
रिपोर्टर अशोक कुमार शिशौदिया
जिला प्रभारी चैनल हापुड






20230801235646591446634.mp4
20230801235901323881672.mp4