यूपी लखनऊ। बॉलीवुड कलाकारों का लाइव कंसर्ट (चैरिटी शो) कराने के नाम पर 9 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह को एसटीएफ ने दबोच लिया है। मास्टरमाइंड व उसके एक साथी को पुणे (महाराष्ट्र) और तीसरे को अहमदाबाद (गुजरात) से गिरफ्तार किया गया। पुलिस और एसटीएफ इनकी तलाश में लगी थीं।श्री सुविधा फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से नवंबर-2022 में इकाना स्टेडियम में बॉलीवुड स्टार गुरु रंधावा, नोरा फतेही, टाइगर श्राफ, सचित परंपरा और सनी लियोनी का लाइव कंसर्ट कराने के नाम पर लाखों रुपये के टिकट बेचे गए थे। फाइनेंसर्स से करोड़ों रुपये लिए गए थे। शो की तारीख तय हुई थी, लेकिन ठीक एक दिन पहले आयोजक नौ करोड़ रुपये हड़पकर फरार हो गए थे।
इस संबंध में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दो और गोमतीनगर विस्तार में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें विराज त्रिवेदी, समीर कुमार और जयंतीभाई डेरावालिया नामजद थे। तब से इन आरोपियों की तलाश चल रही थी। एसटीएफ एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि पिछले नौ महीने से तीनों आरोपी फरार थे। 27 जुलाई को आरोपी विराज और जयंतीभाई को पुणे से और समीर को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया गया। आरोपियों ने पूरा खेल कुबूला है। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से ये जेल भेज दिए गए। पुलिस अब विवेचना आगे बढ़ाएगी। आरोपी सबसे पहले इकाना स्टेडियम के मैनेजर गौरव सिंह से मिले थे। एक करोड़ में स्टेडियम बुकिंग की डील फाइनल हुई थी।
इसके बाद करीब दो हजार टिकट बेचे। अन्य रकम फाइनेंसर्स के जरिये इकट्ठा की थी। जो फाइनेंसर थे, उनसे आरोपियों ने दावा किया था कि शो के बाद वह उनकी रकम का डेढ़ गुना अधिक वापस करेंगे। पर, जब पैसा जुटा लिया तो यहां से सभी रफूचक्कर आरोपी बेहद शातिर हैं। ठगी को अंजाम देने के बाद शहर छोड़कर भागने के दौरान ही अपने सिम निकालकर फेंक दिए थे। यहां तक कि मोबाइल भी बदल दिए थे। सूत्रों के मुताबिक जिन नंबरों को आरोपी पहले इस्तेमाल करते थे, उनकी कॉल डिटेल निकाली गई। इससे संदिग्ध नंबर चिह्नित किए गए। बाद में नए सिमों से इन नंबरों पर आरोपियों ने संपर्क किया, जिससे वह एसटीएफ की जद में आ गए। फिर आसानी से नए नंबर आरोपियों के मिल गए, जिससे वह ट्रेस कर लिए गए।
