28 जुलाई (आशा शर्म)
मल्ला वाला फिरोजपुर से जालंधर को जाने वाली रेलवे लाइन पर रेलवे द्वारा कई अंडर ब्रिज बनाए गए हैं इसमें से एक अंडर ब्रिज मलावाला रेलवे स्टेशन से 500 मीटर दूर गांव सुनमा में बना हुआ है बारिश के कारण उसमें 6 से लेकर 7 फुट तक पानी खड़ा हो जाता है ! जिसके कारण आवाजाही में विघ्न पड़ जाता है ! क्योंकि जो पहला रेलवे फाटक वह सरकार ने बंद कर दिया है! लोग इतने पानी में से अपनी गाड़ी का मोटरसाइकिल नहीं निकाल सकते क्योंकि जान को खतरा बन जाता है ! उस लोगों का कहना है कि इससे अच्छे तो रेलवे फाटक थे ! लोगों ने रेलवे बोर्ड से मांग की है कि बारिश के दिनों में अंडर ब्रिज के नीचे पानी ना खड़ा हो पुक्ता पर बंद होने चाहिए ! समाजसेवी परमिंदर सिंह गिल ,रोशन लाल मनचंदा, पिपल सिंह सुनमा, जसपाल धवन ,राजीव कुमार खराना ने कहा कि इन रास्तों से लोग जीरा और कई गांव को जाते हैं और बच्चे स्कूलों को आते हैं! बारिश के दिनों में फाटक को बोल देना चाहिए जा अंडर ब्रिज में पानी निकासी का पूरा प्रबंध करना चाहिए जान माल की रक्षा हो सके !
