हिमाचल प्रदेश हमीरपुर। तहसील रोड स्थित दुकान से चोर बुधवार रात चोर दो कैरेट टमाटर (50 किलो) समेत करीब 30 हजार रुपये की सब्जी चोरी कर ले गया। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं, एक मजदूर ने घटना का वीडियो बनाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नगर के बंगाली मोहाल निवासी पीड़ित दुकानदार रहीश आलम पुत्र अब्दुल हक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया, कि वह तहसील मोड़ पर सब्जी की दुकान चलाता है। बुधवार रात वह दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह आया तो दुकान के बगल में रखी हाथ वाली ठिलिया और दुकान के अंदर से दो कैरेट टमाटर, 13 किलो अदरक, आठ किलो लहसुन, दो बोरा आलू, समेत करीब तीस हजार रुपये कीमत की सब्जी पार हो चुकी थी। डाक बंगले के पास काम करने वाले मजदूर ने बताया कि रात में उसने दुकान से ठिलिया में लादकर सब्जी ले जाते लोगों को देखा लेकिन दुकानदार समझकर नहीं टोका। मजदूर ने घटना का वीडियो बना लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटनास्थल से एसपी ऑफिस चंद कदमों की दूरी पर है। लोग इसे सब्जी में छाई महंगाई को लेकर इसे चोरों की पसंद बता चुटकियां ले रहे है। वहीं, कुछ लोग इसे पुलिस की उदासीनता बताकर लोगों की सुरक्षा से लेकर जोड़ रहे है। मामले में कोतवाल दुर्गविजय सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
