अगस्त 2023 में कई पर्व हैं। इस महीने में फ्रेंडशिप डे से लेकर रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्दशी और हरतालिका तीज मनाई जा रही है। ऐसे में अगस्त माह में कई छुट्टियां भी मिलेंगी। अगर अगस्त महीने में कहीं घूमने जाने का प्लान है, तो त्योहारों के मौके पर मिलने वाली छुट्टियों पर ट्रिप का प्लान बना सकते हैं। 7 अगस्त को फ्रेंडशिप डे हैं। ऐसे में वीकेंड पर आप दोस्तों के साथ ट्रिप पर जा सकते हैं। वहीं 11 अगस्त रक्षाबंधन से लेकर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक 4 छुट्टियां हैं। फिर 19 अगस्त शुक्रवार को जन्माष्टमी की छुट्टियां हैं। इसमें भी वीकेंड मिलाकर तीन दिन के लिए आप ट्रिप पर जा सकते हैं। ऐसे में अगस्त महीने में अगर किसी ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो ये जगहें घूमने के लिए बेहतर विकल्प हैं।
मथुरा-वृंदावन
अगस्त महीने में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। 19 अगस्त को जन्माष्टमी है, फिर शनिवार और रविवार पड़ जाएगा। इस मौके पर तीन दिन की छुट्टी में आप श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा वृंदावन के सफर पर जा सकते हैं। मथुरा-वृंदावन के अलावा गोकुल धाम, गोवर्धन पर्वत भी घूमने जा सकते हैं। कम बजट में आप परिवार के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां श्रीकृष्ण के प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने के साथ शाम के समय यमुना तट की आरती में भी शामिल हो सकेंगे।

मनाली
दोस्तों या परिवार के साथ आप अगस्त महीने में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली जा सकते हैं। यहां कई सारी एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। मनाली माल रोड पर शॉपिंग के लिए भी जा सकते हैं। प्राकृतिक नजारों, झरने और झील के बीच परिवार या दोस्तों के साथ यादगार छुट्टियाँ बिताने के लिए कुल्लू मनाली अच्छी जगह है।

माउंट आबू
इस मौसम में आप राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू घूमने भी जा सकते हैं। अगस्त में वीकेंड पर या त्योहार के मौके पर मिलने वाली छुट्टियों पर माउंट आबू के सफर के लिए जाएं। इस हिल स्टेशन की सुंदरता और प्राकृतिकता आपका मन मोह लेगी। धुंध और हरियाली के बीच वक्त बिताने के साथ ही जोधपुर के किले, मंदिर और स्थानीय खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

चेरापूंजी
अगस्त के महीने में आप मेघालय के चेरापूंजी घूमने जा सकते हैं। चेरापूंजी में पूरे साल बारिश होती है। अगर आपको मानसून और बारिश से प्यार है तो इस महीने में चेरापूंजी की यात्रा करें। चेरापूंजी में आप रोमांचक मानसून ट्रेकिंग कर सकते है। असम या दार्जिलिंग की मशहूर चाय का स्वाद ले सकते हैं।
