एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
एआईयूडीएफ के कई नेता कांग्रेस में शामिल
- 151023629 - HASSAN REZA KHAN
0
0
16 May 2018 19:36 PM
असम के रोहा क्षेत्र के रणथली पंचायत के एआईयूडीएफ के कई नेता-कर्मी कांग्रेस में शामिल हो गए। रणथली मंडल कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गत दिनों कटहगुड़ी में आयोजित सभा में एआईयूडीएफ रोहा क्षेत्र युवा समिति के सचिव तरुण चंद्र नाथ रणथली आंचलिक समिति के अध्यक्ष सुरेन पातर, उपाध्यक्ष फूलसिंह देउरी, सचिव मनोज बोरा और सह-सचिव रजनी नाथ के नेतृत्व में सैकड़ों एआईयूडीएफ के नेता-कर्मियों के अध्यक्ष दीप कुंवर की अध्यक्षता में आयोजित सभा में रोहा के पूर्व विधायक गुणेश्वर दास, नगांव जिला कांग्रेस के प्रशासनिक सचिव जाकिर हुसैन चौधरी सहित सैकड़ों नेता-कर्मियों ने नए सदस्यों का स्वागत किया।
बता दें कांग्रेस 2019 के लोकसभा चुनाव में एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन करके चुनाव मैदान में उतरना चाह रही है। 2016 के विधानसभा के बाद बीजेपी के पाले में असम के कई दिग्गज नेता शामिल हुए हैं, जिसमें कुछ कांग्रेस के है और एजीबी बीजेपी की गठबंधन साथी है। ऐसे में कांग्रेस को अपनी खोई हुई जमीन हासिल करने के लिए एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन की दरकार है।