यूपी मुरादाबाद। जिला प्रोबेशन अधिकारी नरेश कुमार चौहान ने बताया है कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय शास्त्री भवन नई दिल्ली के माध्यम से मेधावी बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। जनपद में बहादुरी, खेल, सामाजिक कार्य, विज्ञान व तकनीकी, पर्यावरण, कला व सांस्कृतिक नवीनीकरण के विषय में उत्कृष्ट ख्याति प्राप्त करने वाले बच्चे पुरस्कार के योग्य होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अपना नाम सहित पूर्ण विवरण जिला प्रोबेशन कार्यालय विकास भवन द्वितीय तल कक्ष सं0-42 में 31 अगस्त से पहले उपलब्ध कर सकते हैं।
