एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
72 घंटे के हड़ताल की घोषणा की है
- 151023629 - HASSAN REZA KHAN
0
0
07 May 2018 21:04 PM
गुवाहाटी।
अखिल असम कैब ऑपरेटर्स यूनियन ने असम में अपने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से 72 घंटे के हड़ताल की घोषणा की है। इस दौरान राज्य में टैक्सी नहीं चलेगी।
रविवार को यूनियन के अध्यक्ष इस्माइल अली ने कहा, हमने अधिकारियों को कई बार हमारी मांगों को लेकर सूचित किया है, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया है
उन्होंने कहा, ड्राइवर्स और कैब मालिकों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन न तो सरकार और न ही ऑपरेटर ही उनकी समस्याओं को हल करना चाहते हैं।उन्होंने कहा, यूनियन कम से कम 2,500 रुपए दैनिक वेतन मांग कर रहा है, जिसमें खर्च के अलावा आठ घंटे से ज्यादा काम करने पर वोनस की सुविधा हो। साथ ही ऑपरेटरों के कमीशन को 10 प्रतिशत तक घटाने की भी मांग की गई है। वहीं न्यूनतम किराया 100 रुपए सुनिश्चित करने की मांग की गई है। बता दें कि शहर में लगभग 15,000 कैब हैं।
उन्होंने बताया कि ऑपरेटर ने पिछले दो महीनों से ड्राइवरों को प्रोत्साहन राशि देना भी बंद कर दिया है। अगर अधिकारी इस बार इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं, तो हम अखिल भारतीय हड़ताल का आह्वान करेंगे, क्योंकि पूरे देश में कैब ड्राइवर और मालिकों को समान समस्याएं आ रही हैं।
बता दें कि अखिल भारतीय सड़क परिवहन श्रमिक संघ ने भी हड़ताल का समर्थन किया है। एक कैब कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि वे एक बयान जारी करेंगे।