मुरादाबाद। जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ हाईवे मौलागढ़ स्थित चौराहे पर बने प्रेरणा फैमिली टूरिस्ट ढाबे पर आज उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा पहुंचे और उत्तर प्रदेश योगी सरकार द्वारा जो मिशन शक्ति चलाया जा रहा है वह महिलाओं को मजबूत कर रहा है। और यह जो महिलाएं हैं जो हाईवे पर ढाबा चला रही है यह सरकार की देन बताते हुए कहा कि ज्यादातर देश में महिलाएं अब सुरक्षित है और अंतरराष्ट्रीय खेल मैं भी पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने पुरस्कार हासिल किया व मिलिट्री एयर फोर्स नेवी में और पुलिस विभाग में महिलाएं सबसे ज्यादा आगे आ रही और देश की शान बढ़ती दिख रही है और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने महिलाओं को जागरूक करने की अपील व हौसला अफजाई और देश की सभी महिलाएं इस प्रेरणा पर चलती रहे और देश का नाम रोशन करें। रविन्द्र सिंह तोमर,स्टेट इचार्ज वीकली यू पी वेस्ट 151044433
