EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

सब्जी विक्रेताओं के लिए अनाज मंडी में अस्थाई तौर पर प्लॉट किए वितरित
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 0 0
    07 Jul 2023 17:15 PM



मध्य प्रदेश। मुरैना- कैलारस/ जिला मुख्यालय मुरैना से महज 47 किलोमीटर की दूरी पर बसा नगर कैलारस इन दिनों खासा चर्चा का केंद्र बना, नगर में विभिन्न जगह निर्माण कार्य चल रहे। नगर परिषद द्वारा बरसों से निर्माण की बाट जोह रही सब्जी मंडी की भी आखिरकार अब सुध ले ली गई। यहां बता दें कि नगर में स्थित सब्जी मंडी जो बस स्टैंड के पास अलोपी शंकर की पहाड़िया के नीचे लगती थी, बरसात के दिनों में वहां सब्जी विक्रेता तो विक्रेता सब्जी खरीदने के लिए, जाने वाले लोग भी कीचड़ और दलदल से गुजर कर जाते थे। साफ -सफाई की व्यवस्था नहीं थी सब्जी मंडी में सीसी खरंजा भी नहीं था। जिसको लेकर बरसों से सब्जी विक्रेता और नगर के आम जनमानस नगर परिषद से मांग करते चले आ रहे थे। कि सब्जी मंडी में पक्का निर्माण कार्य सड़क पर नाली की व्यवस्था हो दुकानें पक्की बनी हुई हो। ताकि सब्जी विक्रेता और क्रेता को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े| बरसों से निर्माण की को लेकर चली आ रही मांग के संबंध में अब निकाय परिषद द्वारा सब्जी मंडी के निर्माण की सुध ली गई और तब तक के लिए जब तक के निर्माण कार्य जारी रहेगा, उस समयावधि के लिए अनाज मंडी प्रांगण कैलारस में सब्जी विक्रेताओं को विधिवत ब्लॉक काटकर दुकानें आवंटित करी गई।

ताकि नगर की जनता और सब्जी विक्रेता परेशानी ना हो बावजूद इसके भी जब निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका। इसको लेकर नगर परिषद द्वारा सब्जी विक्रेताओं से बैठक कर जानकारी प्रदान कर दी गई। लेकिन कुछ तथाकथित सब्जी विक्रेता जो निर्माण कार्य के पक्ष में नहीं है, जिनका काम केवल विकास में बाधा पहुंचाना है, ऐसे नेता टाइप सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी मंडी के निर्माण में अड़चन पैदा करने का कार्य शुरू से ही प्रारंभ कर दिया, जैसा कि हम और आप सभी जानते हैं कि हर जगह कोई ना कोई शिकायती पुरुष या नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति मौजूद रहते हैं ऐसा ही नजारा सब्जी मंडी कैलारस के निर्माण को रोकने को लेकर नेता टाइप सब्जी विक्रेताओं मैं देखा जा सकता है। इस संबंध में हमारे संवाददाता ने नगर परिषद के जवाबदेय अधिकारी- कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों से चर्चा की, तो इस संबंध में मुख्य नगर परिषद अधिकारी रमाशंकर शर्मा ने अपील करते हुए, कहा कि हम सब्जी मंडी में निर्माण कार्य कर रहे। जो भी सब्जी विक्रेता एमडीएस की भूमि में दुकानें लगा रहे, वहां ना लगाते हुए अनाज मंडी में जगह प्रदान कर दी गई। अनाज मंडी में अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सब्जी विक्रय का कार्य करें, यहां बता दें कि सब्जी मंडी निर्माण की लंबित पड़ी मांग कि अब सुनवाई हो चुकी। अब ऐसा लगने लगा है कि जल्द सब्जी मंडी का निर्माण पूर्ण होकर एक बेहतर सब्जी मंडी के रूप में कैलारस सब्जी मंडी स्थापित होगी।

हम विक्रेताओं के लिए सब्जी मंडी का निर्माण कर रहे, जिसमें उन्हें चबूतरे बनाकर सड़क डालकर इंसर्ट करके दी जाएगी, तब तक के लिए अस्थाई तौर पर हमने सब्जी विक्रेताओं के लिए, अनाज मंडी प्रांगण में प्लॉट वितरित किए। जब तक निर्माण कार्य जारी है, अनाज मंडी में अपना व्यवसाय करें जब निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। तब सब्जी विक्रेताओं को दुकाने आवंटित कर दी जाएगी। राजेश शिवहरे कंट्री इंचार्ज मैगज़ीन मध्य प्रदेश 151168597 



Subscriber

187550

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश