EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

दो फ्लॉप फिल्मों के बाद सलमान को याद आए भंसाली
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0 0
    04 Jul 2023 23:36 PM



सलमान खान की पिछली दो फिल्म ‘राधे’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ फ्लॉप हो चुकी हैं। अपनी अगली फिल्म के लिए वो फ्रेंश सब्जेक्ट ढूंढ रहे हैं। इसी बीच सुनने में आया है कि सलमान ने एक बार फिर से अपने डायरेक्टर फ्रेंड संजय लीला भंसाली से संपर्क किया है। एक रिपोर्ट की मानें तो ‘इंशाअल्लाह’ के सेट पर हुए टकराव के बावजूद सलमान ने हाल ही में भंसाली से संपर्क किया है। सलमान के मुताबिक, ‘इंशाअल्लाह एक शानदार लव स्टोरी थी। वो अपने करियर इस स्टेज पर ऐसी फ्रेश स्टोरी करना चाहते हैं।’इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि सलमान अब सही स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं। यह कोई एक्शन पैक्ड और ड्रामा ड्रिवेन फिल्म नहीं होगी। ना ही इससे सलमान किसी न्यूकमर को सपोर्ट करेंगे। अब वे किसी ऐसे जॉनर पर काम करने की इच्छा रखते हैं जो रेलेवेंट हो और उन्होंने पहले कभी ना किया हो। इससे पहले मार्च 2019 में सलमान ने एक ट्वीट के जरिए यह ऑफिशियली अनाउंस किया था कि वो भंसाली के साथ 20 साल बाद काम करने जा रहे हैं। हालांकि, बाद में यह फिल्म शेल्वड हो गई। फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर रुपिन सूचक ने यह जानकारी दी थी कि यह सलमान और भंसाली के क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से टल गई थी। सलमान और भंसाली ने ‘खामोशी’ (1996) और ‘हम दिल दे चुके सनम’ (1999) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।



Subscriber

187941

No. of Visitors

FastMail