पिपरी के निजामपुर पुरैनी गांव में एक तांत्रिक के घर समझौते के लिए गई एक महिला की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। मृतका के पति ने तांत्रिक पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि, उसने अभी तहरीर नहीं दी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है।पूरामुफ्ती के लाल बिहारा निवासी मदन लाल ने बताया कि सालभर से उसका परिवार समेत पिपरी के निजामपुर पुरैनी गांव में राजू के घर अक्सर आना जाना होता है। राजू झाड़फूंक का काम करता है। मदन लाल के मुताबिक एक महीना पहले तांत्रिक उसकी 16 वर्षीय बेटी को कहीं लेकर चला गया था। जिसका मुकदमा भी उसने पिपरी कोतवाली में पंजीकृत कराया है। आरोप है कि राजू ने रविवार सुबह उसकी पत्नी रूबी (38) को उसी मुकदमे में समझौता कर बेटी को लौटाने की बात फोन पर कहकर निजामपुर पुरैनी गांव बुलाया था।राजू के फोन करने पर रूबी घर से सुबह आठ बजे निजामपुर पुरैनी गांव के लिए निकली थी। दो घंटे बाद सुबह 10 बजे राजू की पत्नी गुड़िया ने फोन कर उसे बताया कि यहां रूबी की तबीयत अचानक खराब हो गई है। सूचना के बाद वह पहुंचा तो रूबी उल्टियां करते हुए तड़प रही थी। जबकि तांत्रिक राजू घर पर मौजूद नहीं था। आनन फानन वह पत्नी को पूरामुफ्ती के एक निजी अस्पताल ले गया। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उसे प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया।
बताया कि प्रयागराज ले जाते समय शाम करीब चार बजे रास्ते में ही उसकी सांसे थम गई। मृतका के पति ने पुलिस को सूचना देकर जहर खिलाकर पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मौका मुआयना के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से पीड़ित परिवार के सदस्यों की रो-रोकर हालत खराब हो गई।
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण की जानकारी हो पाएगी। फिलहाल अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। -योगेंद्र कृष्ण नारायण, सीओ चायल
