EPaper SignIn

बनारसी लंगड़ा आम को मिली गल्फ की फ्लाइट
  • 151171362 - MONIKA SINGH 0



उ.प्र., वाराणसी। जीआई टैग बनारसी लंगड़ा आम अब और खास हो गया है। सोमवार को करखियांव एग्रो पार्क के पैक हाउस से सीएम योगी आदित्यनाथ के हरी झंडी दिखाते ही बनारसी लंगड़ा आम को गल्फ की फ्लाइट मिल गई। हालांकि लंगड़ा आम पहले भी लंदनदुबई समेत कई कंट्रीज में टुकड़ों में जाता रहा है मगर अब सिस्टमैटिक एक्सपोर्ट की शुरुआत हो गई है। बनारसी लगड़ा आम के साथ गाजीपुर और आसपास के जिलों की हरी मिर्च एवं अन्य सब्जियां भी खाड़ी मुल्क जाएंगी। फिलहाल दो कंटेनर पानी के जहाज और एक हवाई जहाज से जाएगा।

इस मौके पर सीएम ने कहा कि पिछले चार साल के अंदर यूपी से एक्सपोर्ट में 400 गुना की वृद्धि हुई है। अकेले उत्तर प्रदेश 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निर्यात करता हैजिसे दोगुना किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। यूपी का किसान पूरे देश के लिए अकेले 20 प्रतिशत खाद्यान्न का उत्पादन करता है। यदि अन्नदाता समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा। भारत जैसी उपजाऊ भूमि दुनिया में कहीं नहीं है। उन्होंने कहा कि साल में किसानों की आय दोगुनी से अधिक हुई है। देश की अर्थव्यवस्था ट्रिलियन डॉलर करने में यूपी अहम भूमिका निभाएगा

इससे पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने जगतपुर में आयोजित जनसभा में मिशन-2024 का बिगुल फूंका। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर जनसभा के दौरान सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि देश के लिए यह नौ साल बेमिसाल और खुशहाल रहे हैं। खुशहाली का मानक सुरक्षासमृद्धिसुशासन और सेवा से आगे बढ़ता है


Subscriber

172229

No. of Visitors

FastMail

भोपालः - मध्य प्रदेश में महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी में आई कमी, टिकट देने से कतराते हैं सियासी दल     नई दिल्ली - वामपंथी संगठन नहीं दिखा सके दम, कुछ प्रत्याशियों को नोटा से भी कम मिले वोट     मुजफ्फरपुर - दो लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत, शराब पीने से जान जाने की जताई जा रही आशंका     अयोध्या - रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयार‍ियां तेज, गर्भगृह में फर्श निर्माण पूरा, भक्‍तों के ल‍िए खास इंतजाम     एटा - यूपी के लिए अच्छी खबर, बिजली का उत्पादन शुरू, 100 मेगावाट बिजली नोएडा ग्रिड को भेजी