ललितपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक के रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के मामले में अब विजिलेंस टीम जनपद में डेरा डालकर जांच करने में जुटी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मामले में विजिलेंस की जांच में कुछ और लोग भी रडार पर आएंगे। मई में सीबीआई की टीम ने स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। शाखा प्रबंधक पर लोन कराने के लिए बैंक मित्र के माध्यम से एक लाख रुपये लेने का आरोप था। सीबीआई टीम ने जब शाखा प्रबंधक के घर पर छापामार कार्रवाई की थी तो वहां से 16 लाख रुपये नकद और इतने ही कीमत के जेवरात और सोने के दो बिस्कुट बरामद हुए थे। इसके बाद शाखा प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। अब विजिलेंस की टीम ने जनपद में अपना डेरा जमा लिया है। टीम के तीन से चार सदस्य इस रिश्वत कांड की जांच पड़ताल गहनता से करने में जुटे हुए हैं। टीम के रडार पर कुछ लोग आ गए हैं। अब इन लोगों से पूछताछ की जाएगी। इसके साथ रिश्वत के केस को और अधिक मजबूत करने के लिए विजिलेंस की टीम अधिक से अधिक सबूत जुटाने में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार टीम के पास काफी सबूत और पत्रावली एकत्रित कर ली गई है। हालांकि इस संबंध में पुलिस कोई जानकारी न होने की बात कह रही है।
