यूपी वाराणसी चौबेपुर थाना क्षेत्र के चंद्रावती गांव के रहने वाले दो युवको की बुधवार देर रात,10 बजे चेन्नई के एक निजी सीमेंट की फैक्ट्री का केमिकल बॉयलर फटने से जलकर मौत हो गई। मेराज की मौके पर ही मौत हो गई। और एक लाख की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 24 घंटे बाद मौत हो गई ।मेराज पुत्र आशीफ उम्र 18 वर्ष व एखलाख पुत्र निजामुद्दीन उम्र 22 वर्ष की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई थीं। शनिवार को जैसे ही शाम को दोनों युवकों का शव उनके गांव पर पहुंचा तो कोहराम मच गया मेराज के पिता आसिफ बेहोश हो गए थे। मेराज की मां और बहन रोते-रोते बेहोश हो जा रही थीं। पिता को एक ही कसम था कि अभी 15 दिन पहले ही मेरा बेटा चेन्नई गया था हम घर पर थे नहीं हमने उससे कहा कि बाबू हम आते हैं तो मिल कर जाना लेकिन मेराज इतना बताते हुए घर से चला गया अब्बू मेरा ट्रेन छूट जाएगा। उधर एकलाख के घर वाले सहित सगे संबंधियों और उसकी मां का भी रो-रोकर बुरा हाल था। हर कोई परिजनों को हिम्मत व धैर्य से काम लेने की बात कह रहे थे लेकिन गमगीन माहौल देख सबकी आंखे नम हो रही थी।शाम को दोनों युवकों का शव जनाजे की नमाज के बाद चंद्रावती स्थित कब्रिस्तान में शव को दफनाया गया लईक आफताब रिर्पोटिंग इंचार्ज चौबेपुर 151166686
