यूपी प्रतापगढ़। एकादशी पर रूपापुर स्थित दुर्गा मंदिर पर जागरण और भंडारे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। भक्तों ने महा प्रसाद ग्रहण किया। डाक्टर प्रभात शर्मा और डीके शर्मा के संयोजन में मंदिर पर हुए आयोजन में महिलाओं की भारी भीड़ रही। इस मौके पर वीपी तिवारी, वीके तिवारी, संतोष तिवारी, मनीष पांडे समेत काफी संख्या में श्रद्धालु सहयोग करते नजर आए। विशाल रावत डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049

2023060120310414620556.mp4