सूर्य से संबंधित दोषों के कारण अपयश का सामना करना पड़ता है, मान-सम्मान की हानि उठानी पड़ती है। इससे बचने के लिए शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाएं। यह कार्य प्रतिदन कर सकें तो बहुत अच्छा होगा, नहीं तो प्रयास करें कि हर सोमवार को शिवमंदिर में जाकर शिवलिंग पर चंदन का लेप करें।
बीमारी नहीं छोड़ रही पीछा
अगर आपकी कुंडली के छठे, आठवें या बारहवें घर या लग्न स्थान में राहु-केतु बैठकर अशुभ योग बना रहे हैं या स्वस्थ्य संबंधी परेशानियां लगातार बनी रहती हैं तो आप भगवान शिव को धतूरा अर्पित करें। यह एक औषधि है और शिवजी को अतिप्रिय है।
बना रहता है कंफ्यूजन
राहु, चंद्रमा और बुध से जुड़े अशुभ योगों के कारण व्यक्ति का मन लगातार भ्रमित रहता है और वह एकाग्रता से कोई कार्य नहीं कर पाता। इन दोषों से मुक्ति पाने के लिए शिवलिंग पर भांग अर्पित करें। इससे एकाग्रता बढ़ाने में लाभ होगा।