यूपी फर्रुखाबाद। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में बेटे की चाहत में एक महिला ने पड़ोसी के बच्चे की बलि देने का प्रयास किया। बच्चे की चीख सुनकर पूर्व प्रधान ने उसकी जान बचा ली। गांव भटासा में हुई इस घटना में बच्चे की मां ने महिला के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव भटासा निवासी इंद्रेश गंगवार की पत्नी शिल्पी बेटे की चाहत में तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ गईं। उसने भगत बाबा से संपर्क किया। भगत ने बताया किसी के इकलौते बेटे की बलि देने पर उसे पुत्र की प्राप्ति होगी। महिला इकलौते बच्चे की तलाश में जुट गई। गांव में उनके पड़ोसी मनोज उर्फ मिथुन की तीन बेटियां और एक छह वर्षीय बड़ा पुत्र सनी है। 14 मई को सनी की मां मीना को बुखार आ गया। इस पर उन्होंने अपने बेटे सनी से सरकारी नल से पानी भरकर लाने को कहा। सनी दूध डेरी के पास लगे नल से पानी भरने गया। सनी नल से पानी भर रहा था, तभी शिल्पी ने उसे पीछे से पकड़ लिया। महिला सनी को पकड़कर कुएं के पास ले गई। कुएं में लटकाते समय सनी शोर मचाने लगा। इस पर महिला के परिवार के ही पूर्व प्रधान कौशल गंगवार वहां पहुंच गए। उन्होंने बच्चे को महिला के चंगुल से छुड़ाया। बच्चा छूटकर घर पहुंचा। उसने सारी बात अपनी मां को बताई। बुखार से पीड़ित मां स्वस्थ होने के बाद कोतवाली पहुंची। पुलिस ने सनी की मां मीना की तहरीर पर शिल्पी पत्नी इंद्रेश गंगवार निवासी ग्राम भटासा के खिलाफ हत्या प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
