मड़ावरा – ब्लाक मड़ावरा स्थित अटल सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन संगठन के तहसील अध्यक्ष प्रियंक सर्राफ की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में आगामी 27 मई को जिला मुख्यालय पर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष स्व बाबूबालेश्वर लालजी की 36 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम एवं जिला व तहसील इकाई के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में समस्त सदस्यों की उपस्थिति पर जोर दिया गया। जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान की गई। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए। साथ ही तहसील अध्यक्ष द्वारा पदाधिकारियों एवं सदस्यों से आग्रह किया गया कि संगठन की बैठक में प्रतिभाग करें अन्यथा संगठन लगातार बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले सदस्य के विरुद्ध अपना निर्णय लेकर कठोरतम कार्यवाही करेगा।
बैठक में तहसील प्रभारी कृष्ण कुमार पांडे, जिला उपाध्यक्ष इमरान खान, अजीज मोहम्मद प्रकाश राय, राकेश वैद्य, रामकुमार पटेल, राजेश गंधर्व, नूर निजाम, वीरेंद्र सेंगर, रामजी तिवारी, अभय प्रताप सिंह, रिजवान खांन, जितेंद्र पाल, सतीश नायक, रामकुमार राज, दीपक तिवारी, सोनू सोनी, वीरेंद्र सिंह गोर , कमलेश कश्यप, हरिश्चंद्र पाल, वाहिद खांन फैज़ल आदि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे। बैठक का संचालन तहसील महासचिव इंद्रपाल सिंह द्वारा किया गया।गिरार से राजपालसिंह की रिपोर्ट 151165292
