कासगंज l वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर श्री राजू निषाद के नेतृत्व में थाना सुन्नगढ़ी पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त मुनेंद्र पुत्र जगन सिंह व 01 अभियुक्ता उर्मिला देवी पत्नी मुनेंद्र सिंह निवासी गण ग्राम इस्माइल पुर थाना सुन्नगढ़ी सम्बन्धित मु0अ0सं0 29/23 धारा 498ए , 304बी,भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि0 को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त गण के विरूद्ध थाना सुन्नगढ़ी पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
