कासगंज l अवैध शस्त्र एवं शस्त्र फैक्ट्री के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में एक आरोपी देवेन्द्र पुत्र बाबूलाल निवासी बस स्टैण्ड के पीछे गंगेश्वर कालौनी थाना कोतवाली कासगंज को मालगोदाम रोड़ पर शनिदेव मन्दिर से करीब 20 कदम पहले गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 344/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।