यूपी बुलन्दशहर। जहांगीराबाद में रचित केबिल नेटवर्क के संस्थापक राजकुमार अग्रवाल ने अपने निजी निवास पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें नवनिर्वाचित जहाँगीराबाद नगरपालिक चेयरमैन किशनपाल सिंह लोघी, बुलंदशहर से दीप्ति मित्तल, अनूपशहर से बृजेश गोयल, डिवाई से अरुण कुमार सिंघल व खुर्जा से अंजना सिंघल सहित व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त, हिमांशु मित्तल, वैश्य समाज से सभासद मनमोहन अग्रवाल, डौली गुप्ता, संतोष गर्ग और नगर के वरिष्ठ चिकित्सक आदरणीय डॉ वीरेंद्र अग्रवाल, डॉ देवेंद्र गर्ग जी, डॉ नीरज अग्रवाल, व्यापारी नेता नीरज पहाड़ी, नगर के वरिष्ठ समाजसेवी, नवीन बंसल, सुनील गोयल, उमेश गुप्ता, कृष्ण कांत वार्ष्णेय, डॉ संतोष गुप्ता, एडवोकेट दीपक गुप्ता, सचिन अग्रवाल, विनीत बंसल, पराग गर्ग, हषित गर्ग, सरगम को शील्ड देकर पगड़ी व फूल माला पहनाते हुए शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार गोयल ने बहुत ही सुंदर ढंग से किया। विजय कुमार गुप्ता बुक मार्ट वालों ने कहा कि आज वैश्य समाज जागृत एवं एकत्रित हुआ है, यह हमारे लिए गर्व का विषय है। सभी नवनिर्वाचित चैयरमैनो ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा की समाज मे एक दूसरे का साथ देते हुए सभी का मान सम्मान करना जरूरी है क्योंकि जो समाज हित की बात करेगा वही जनता के साथ राज करेगा।
रचित केबल नेटवर्क के संस्थापक राजकुमार अग्रवाल ने सभी चेयरमैन व सभासद और सभी लोगों का सम्मान व स्वागत अभिनंदन किया। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के सभी सदस्य, विजय बंसल, राजकुमार गोयल, विवेक अग्रवाल, शशांक सिंघल, टूककीमल विष्णु ठेकेदार, सुधीर गोयल, अश्विनी गर्ग, विष्णु बाबा सहित सभी ने मिलकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे संदीप गोयल, रोहित पहाड़ी, जयभगवान गुप्ता, अंशुल गर्ग, राजू सिंघल, हरीश तायल, गुड्डू बाबा, प्रतीक अग्रवाल, संकेत अग्रवाल, आलोक गोयल, अमित गोयल, राजा बाबू सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे। सुनील कुमार डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज बुलन्दशहर 151044750
