मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बडनगर तहसील के अंतर्गत आने वाला गांव बिराखेडी में भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठान और भगवान श्री भगवान गणेश जी की मूर्ति की स्थापना को लेकर एक ऐतिहासिक तौर पर पंच दिवसीय भगवान विष्णु महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है जिसका आयोजन दिनांक 25 मई से 29 मई को समापन होगा इस महायज्ञ में पुण्य कमाने के लिए कई यजमानों ने बढ़-चढ़कर हवन कुंड में बैठने के लिए अपना सहयोग राशि का दान किया इस महायज्ञ की शुरुआत करने से पहले समस्त ग्रामीण जनों ने अपने गांव के देवी देवताओं को महायज्ञ में में पधारने के लिए पूजन पाठ करके निमंत्रण दिया गया इस महायज्ञ को लेकर समस्त ग्रामीण जनों खुशी और उत्साह का माहौल देखा जा रहा है वही गांव के निवासी ओमप्रकाश परमार ने मीडिया के सामने जानकारी देते बताया कि बड़े हर्ष हर्ष का विषय है कि हमारे गांव में कई दिनों से भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा और गणेश जी की स्थापना को लेकर जो तैयारियां चल रही थी और इस खास पल को देखने के लिए ग्रामीण जनों में जो उत्साह था वह आज इंतजार खत्म हुआ और महायज्ञ की शुरुआत हुई ओम प्रकाश परमार ने यह भी कहा कि समस्त धार्मिक प्रेमी जनता से हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस महायज्ञ का आनंद लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में गांव बिराखेडी मे अवश्य पधारें और इस धार्मिक आयोजन का लाभ ले और ग्राम बिराखेडी के समस्त ग्रामीण जनों से निवेदन है कि अपने घर में 5 दिन तक रंगोली बनाएं और शाम को दीपक लगाएं और अपने घर पर ध्वज जरूर लगाएं महायज्ञ आचार्य पंडित कैलाश शर्मा ने कहा कि अपना तन मन धन देखकर इस महायज्ञ को सफल बनाएं और अपने इस मानव जीवन में पुण्य कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें देखे बडनगर से फ़स्ट न्यूज़ इंडिया के लिए राकेश सेन की रिपोर्ट

20230525164030522653455.mp4
20230525164037437856866.mp4
20230525164046645784272.mp4
20230525164055797144555.mp4
20230525164117864312664.mp4