बड़नगर स्वच्छ शरीर में स्वच्छ आत्मा निवास करती है । युवा वर्ग स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करें जीवन में अवश्य सफलता प्राप्त होगी।उक्त विचार पूर्व मंत्री उज्जैन विधायक पारस जैन ने स्व. श्री गोपाल जी पटेल (यादव) बिरगोदा रणधीर की स्मृति में श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल द्वारा स्थानीय श्री बुद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में आयोजित विराट कांटा दंगल के दौरान अपने मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में कही । समारोह में विशेष अतिथि विकास प्राधीकरण अध्यक्ष श्याम बंसल ने दंगल जैसे आयोजन से शारीरिक व्यायाम के साथ ही स्वस्थ्य शरीर पर जोर दिया वहीं अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई ने भाजपा संगठन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से आम व्यक्ति को लाभ पहुंचने की बात कही साथ ही क्षेत्र के युवाओं से इस तरह के आयोजन से जुड़ने की बात कही ।
दंगल प्रतियोगिता की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई । स्वागत भाषण भाजपा महिला मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सरिता यादव ने देते हुए समस्त कुश्ती प्रतिभागियों को जीत की बधाई दी साथ ही आगंतुक अतिथियों का शब्दों के माध्यम से स्वागत किया । अतिथियों का दुपट्टा एवं प्रतीक चिन्ह से स्वागत रक्तदान मंडल के सवंरक्षक डॉ. फखरुद्दीन सैफी, व राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा किया गया । तत्पश्चात शुरू हुए दंगल में विभिन्न स्थानों से आये पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दमदार जोर आजमाइश की जिसे देखकर उपस्थित दर्शक भी पहलवानों की तारीफ करते रहे । विजेता पहलवानों से लेकर उपविजेता को संस्था द्वारा ,बादाम व नगद पुरस्कार भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित सेवा सम्मान में शल्य चिकित्सक डॉ. एल.ए. कापड़िया, पूर्व सैनिक दिलीपसिंह पंवार का स्वागत अतिथियों ने साफा बांधकर व अभिनंदन पत्र भेंट कर किया । अभिनन्दन पत्र का वाचन अर्चित गोखरू ने किया । इस अवसर पर पूर्व नपा अध्यक्ष सुकमाल जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंतरसिंह देवड़ा, निर्णायक के रुप में श्री बुद्धेश्वर व्यायामशाला अध्यक्ष अशोक गेहलोत सहित अन्य पहलवान उपस्थित थे । मंच संचालन मंडल प्रमुख भरत भाटी द्वारा व कुश्ती संचालन गणेश बागडी उज्जैन ने किया व आभार अर्पित यादव ने माना ।
देखिए बड़नगर से थाना रिपोर्टिंग इंचार्ज राकेश सेन की खास रिपोर्ट

20230525145313467317353.mp4
20230525145324624546435.mp4
20230525145332539355124.mp4
202305251453382725013.mp4
20230525145346188548873.mp4
20230525145358751346233.mp4