यूपी वाराणसी चौबेपुर थाना क्षेत्र कौलेश्वर ब्रह्म बाबा पिपरी बर्थरा खुर्द में चल रहा श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा मे आचार्य अरुण जी महाराज बताया कि जीवन में जितने भी कर्म है उन सभी कर्मों में सर्वश्रेष्ठ कर्म है यज्ञ करना यज्ञ से भगवान अति शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं समस्त कामनाओं की पूर्ति होती है यज्ञ से पूज्य महाराज श्री ने बताया कि चौदह भुवनों में निर्धन होते हुए वह परम धन्य हैं जिनके ह्रदय में भक्ति महारानी का निवास है भक्ति के आ जाने पर भगवान का सहज आगमन हो जाता है परंतु भक्ति हमारे हृदय में निष्काम और निष्कपट होनी चाहिए तभी भगवान का आगमन संभव है भगवान को हर छल कपट एकदम पसंद नहीं है ह्रदय जितना निर्मल रहेगा भजन करने में उतना ही आनंद आएगा भजन के प्रभाव से 1 दिन भगवान का साक्षात्कार अवश्य होगा कौलेश्वर् ब्रह्म बाबा का पवित्र प्रांगण भक्ति से गुज उठा पुरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है
मुख्य रूप से यज्ञ व कथा मे विराजमान पप्पू पाण्डेय, संजय यादव, अवधेश पाण्डेय, वीरेंद्र सिंह, हृदय नारायण यादव, सुफेर यादव आदि मौजूद रहे l लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर 151166686
