ट्रेन में वेटिंग लिस्ट (प्रतीक्षा सूची) के यात्री जल्दी ही चार्ट बनने के बाद आसानी से यह पता कर सकेंगे कि किस श्रेणी की बोगी में कितनी सीटें खाली हैं। खाली सीटों की सूची यात्रियों को मोबाइल पर देने के लिए आईआरसीटीसी की साइट में नया फीचर जोड़ने की पहल शुरू हो रही है। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक 3 महीने में यह व्यवस्था शुरू हो सकती है। नई व्यवस्था में जो यात्री आईआरसीटीसी के जरिए टिकट बुक कराते हैं उन्हें टिकट बुक करते समय ही गेट ट्रेन चार्ट के ऑप्शन को चुनने का मौका मिलेगा। इसके बाद आईआरसीटीसी के मैसेज से प्राप्त लिंक को खोलने के बाद यात्रियों को पता चल सकेगा कि वह जिस ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं उसमें किस श्रेणी में कितनी सीटें खाली हैं। लिंक पर जो यात्री पहले क्लिक करेंगे उनको उपलब्धता के आधार पर सीट मिलेगी। अगर इस सुविधा का कोई शुल्क लिया जाता है तो 5-10 रुपए से ज्यादा नहीं होगा अभी तक आईआरसीटीसी के साइट पर जाकर गेट ट्रेन चार्ट के जरिए खाली सीट का पता किया जा सकता था। यात्रियों के मोबाइल नंबर पर खाली सीट का ब्योरा भेजने की सुविधा नहीं थी। इससे वेटिंग टिकट वाले यात्री टीटी पर निर्भर रहते थे, जो ज्यादातर नियम-कायदों से बर्थ न देकर मनमर्जी से काम करते रहे हैं।
कैसे काम करेगा सिस्टम पहले आईआरसीटीसी की साइट पर टिकट बुक करते समय नीचे दायीं ओर चार्ट/वैकेंसी का ऑप्शन चुनना होगा। फिर यात्रा विवरण देने के बाद गेट ट्रेन चार्ट को क्लिक करना होगा। गेट अलर्ट वाया एसएमएस/मेल/वाट्सएप के विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद यदि टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो खाली बर्थों/सीटों का अलर्ट मोबाइल पर मिल सकेगा। बुक नाउ का ऑप्शन चुनने पर उपलब्ध हाेने पर सीट बुक हो जाएगी।
