हर व्यक्ति को जीवन में सफलता नहीं मिल पाती, इसके पीछे कई कारण हो सकते है, पर यदि मेहनत करने के बाद भी ऐसा बार-बार होने लगे तो बहुत जरूरी है कि इन उपायों को अपनाएं।
यह बात सच है कि जो मेहनत करता है सफलता उसके ही कदम चूमती है पर कई बार लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी वो सफलता हासिल नहीं होती, जिसके वो हकदार होते। लाख कोशिशों के बावजूद भी लगातार जी तोड़ मेहनत करने के बाद असफलताओं का सामना करना पड़ता है तो व्यक्ति पूरी तरह से टूट जाता है। ऐसी परिस्थिति से बाहर निकलने के लिए ज्योतिष में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जो हमारी असफलता को सफलता में बदल देगें। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में।
उपाय नंबर 1
अगर आप किसी ऐसे कार्य पर जा रहें हैं जिसका पूरा होना आपके लिए बहुत आवश्यक है तो घर से बाहर जाते समय घर के मुख्य द्वार पर काली मिर्च के कुछ दाने बिखेर दें, और उन पर पैर रखकर निकल जाएं। पीछे मुड़कर भूलकर भी ना देखें। ऐसा करने से कार्य बिना बाधा के पूरा हो जाता है।
उपाय नंबर 2
किसी भी कार्य को करने से पहले गणेश जी की आराधना करना ना भूलें। क्योंकि उनकी आराधना के बिना कोई भी कार्य पूरा नहीं होता। यदि आप किसी विशेष कार्य के लिए जा रहें हैं तो श्री गणेशाय मंत्र का जाप जरूर करें। ऐसा करने से कार्य में सफलता मिलती है।
उपाय नंबर 3
जब भी घर से किसी कार्य के लिए बाहर निकले तो निकलने से पहले तुलसी का पत्ता जरूर खाएं। ऐसा करने से कार्य में सफलता प्राप्त होती है।
उपाय नंबर 4
किसी भी कार्य के लिए घर से जब भी निकले तो एक नींबू लें और उसमें चार लौंग गाड़ दें। फिर इसके बाद हनुमान जी का 21 बार नाम लें और उस नींबू को अपने साथ रख लें। कहा जाता है कि ऐसा करने से कार्य में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।
उपाय नंबर 5
कार्य में सफलता मिले इसके लिए घर से बाहर निकलते समय एक रोटी साथ में लेकर निकलें। रास्ते में आपको जहां भी कौआ नज़र आए वहां इस रोटी को डाल दें। ऐसा करने से जिस कार्य के लिए आप जा रहें हैं वो जल्दी पूरा होता है।
उपाय नंबर 6
रोज सुबह स्नान के बाद तुलसी में जल अर्पित करें और ग्यारह बार तुलसी की परिक्रमा करें। इसके अलावा ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें। ऐसा रोज सुबह करने से सफलता मिलती है।
उपाय नंबर 7
एक काले रंग के सूती धागे में उतनी गांठें बांधें जितनी आपकी उम्र है। अब इन गाठों पर तुलसी, केले का अर्क और पीला सिंदूर लगाएं और इसे मंदिर में चढ़ाएं। चढ़ाने के बाद इस धागे को अपने दाहिने कंधे पर बांधे। इसे इसे 21 दिन तक दाहिने कंधे बांध कर रखें। ऐसा करने से सफलता के बंद रास्ते खुल जाते हैं।
उपाय नंबर 8
जब भी कार्य के लिए निकले तो मीठा जरूर खा कर निकले। ऐसा करना शुभ माना जाता है। मीठे में आप दही चीनी, गुड़ और मिठाई के अलावा भी कुछ भी खा सकते हैं, बस वो मीठा होना चाहिए।
उपाय नंबर 9
मेहनत के बाद भी अगर सफलता आपको नहीं बल्कि किसी और को मिल रही है तो तो पंचमुखी हनुमान की पूजा जरूर करें। पूजा में एक नारियल में मौली को लपेट लें और फिर चावल, सिंदूर और पुष्प आदि हनुमान जी को चढ़ाएं। ऐसा करने से सफलता जरूर मिलती है।
उपाय नंबर 10
कार्य में सफलता हासिल करने के लिए नियमित रूप से काले कुत्ते की सेवा करें और उसे भोजन कराएं। सिर्फ इतना ही नहीं अपने पूर्वजों से क्षमायाचना भी करें। इस तरह से अगर आप रोज करेंगे तो आपका भाग्य आपका साथ देगा और सफलता कदम चूमेगी।
