एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
भूतनाथ में मैजिक जलकर राख
- 151000138 - RAJENDRA PRASAD BHARATI
0
0
11 Jan 2018 14:23 PM
भरोलीमुख थाना के भूत नाथ ईलाके में आज सुबह 8:30 बजे एक मैजिक वाहन में आग लगने से वाहन मोके पर जलकर खाक हो गया ।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार (AS01HC 5780) वाहन आदाबारी की ओर से आ रहा था ।भूतनाथ इलाके से गुजरने के दौरान अचानक वाहन में आग लग गई।आग के लगते ही वाहन में सवार लोगों में अफरा तफरी मच गई ।किसी तरह वे लोग वाहन से निकलने में कामयाब हुए।देखते देखते वाहन आग के गोले में तब्दील हो गया।बाद में इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई ।मौके पर अग्निशमन विभाग की दमकल ने पहुंचकर आग पे काबू किया।इस मे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।