उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ में 9 अप्रैल 2023 को भुजौटी स्थित नवीन बड़ी सब्जी मंडी में लगी भीषण आग लगने से कई दुकानें खाक हो गई मौके पर पहुंचे मऊ के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची उसके बाद आग को बुझाने में मिली कामयाब वहीं पर सीएफओ के अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताये कि दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुंच चुकी है वहीं पर एक गाड़ी मधुबन से भी मंगाई गई है जो कि रास्ते में है| देखे मऊ से दीवान चंद गौतम की रिपोर्ट
20230409233405184272061.mp4
2023040923340859781456.mp4
20230409233409677216536.mp4
20230409233412354123767.mp4
20230410000913727572457.mp4
