खबर यूपी के प्रयाग जिले के खीरी थाना क्षेत्र से हैं जहां उदित नारायण पब्लिक स्कूल देवीबांध में वार्षिक समारोह का कार्यक्रम विद्यालय की स्थापना दिवस पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर अशोक त्रिपाठी, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य सरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकरो ने किया एवम् विशिष्ट अतिथि हरिकृष्ण द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी संयोजक की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नौनिहालों की प्रतीभा को देखकर डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह ने नौनिहालों के अभिभावकों का ध्यान उनके शिक्षा पर जोर देने की बात कही। वार्षिक महोत्सव मे नौनिहाल छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत,लोक गीत, गजल,भजन की आकर्षक प्रस्तुति के साथ आकर्षक नृत्य गीतों के माध्यम से दर्शकों को मन मोहित कर दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में योगेश शुक्ला वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता की भी उपस्थिति देखने को मिली। कार्यक्रम अमरेंद्र पांडेय के कुशल संचालक मे संपन्न हुआ।

20230402174928318728430.mp4
20230402175014434626515.mp4
