EPaper SignIn

दिल्ली में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में 300 मामले आए सामने
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0



नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर से पैर पसार रहा है। बुधवार को कोरोना के 300 मामले रिकॉर्ड किए गए है। इसके बाद संक्रमण दर बढ़कर 13.89 प्रतिशत हो गई है। यह आंकड़े सिटी हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से साझा किए गए है। बता दें कि 24 घंटों में कोरोना से 2 मौतें हो गई है। 

दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 214 मामले सामने आए थे, जिसके चलते दर 11.82 प्रतिशत पहुंची थी। दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 115 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 7.45 प्रतिशत रही थी। शहर में रविवार को 9.13 प्रतिशत की पॉजिटिव दर के साथ 153 मामले और शनिवार को 4.98 प्रतिशत की पॉजिटिविटी दर के साथ 139 मामले दर्ज किए गए थे।

 

देश में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोविड के नए मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में नए मामलों की संख्या में गिरावट आई थी। 16 जनवरी को पहली बार कोरोना के मामले शून्य हो गए थे। नए मामलों के साथ, दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़कर 20,09,361 हो गए हैं, जबकि वायरल संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 26,526 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 7,986 बिस्तरों में से 54 बिस्तर शहर के कोविड-19 अस्पतालों में हैं, जबकि 452 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वर्तमान में संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 806 है। दिल्ली में चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि वायरस के नए xb1.1.16 वेरिएंट से मामलों में आने वाले दिनों में वृद्धि हो सकती है। हालांकि, कुछ दिनों पहले ही डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। 


Subscriber

173829

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - देश के चार हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप, सीआईएसएफ को आया ई-मेल     नई दिल्ली - सुंदर पिचाई ने Google में पूरे किए 20 साल, कहा- बहुत कुछ बदल गया     नई दिल्‍ली - कोलकाता और पंजाब ने मिलकर रिकॉर्ड्स बुक को दहला दिया, T20 क्रिकेट में बना डाला नया कीर्तिमान     मंगलुरु - न बिजली, न रोड कनेक्टिविटी... फिर भी हुई 100 फीसद वोटिंग, आठ किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं मतदान केंद्र