वाराणसी : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को काला दिवस मनाया। कचहरी स्थित आंबेडकर पार्क से मार्च निकाला। नारे लगाते शास्त्री घाट पहुंचे और काली पट्टी बांध कर धरना-प्रदर्शन किया। राहुल को सरकारी घर खाली करने नोटिस पर कार्यकर्ताओं ने 'मेरा घर राहुल गांधी का घर' मुहिम शुरु की। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सरकारी घर खाली करने की नोटिस मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को 'मेरा घर राहुल गांधी का घर' मुहिम शुरू की है। इसकी शुरुआत प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने अपने चेतगंज स्थित आवास से की। उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं का घर राहुल गांधी का घर है। जिला व महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर पोस्टर चस्पा किया।
यहां पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्रा ने कहा कि अदाणी के घोटालों पर राहुल गांधी के सवालों से डर कर केंद्र सरकार ने उनकी सदस्यता रद कर दी। इस तरह की निचले स्तर की राजनीति अदाणी को बचा नहीं सकती, सरकार को जेपीसी का गठन करना ही होगा। प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि देश लूटने की इस साजिश के खिलाफ यह लड़ाई लंबी चलेगी। हम योजनाबद्ध तरीके से जनता के बीच अदाणी की लूट को उजागर करेंगे। केंद्र सरकार को जवाब देना होगा कि अदाणी को 20 हज़ार करोड़ किसने दिया, यह सवाल अब हर चौराहे पर पूछा जाएगा। अध्यक्षता करते वरिष्ठ नेता राजेशपति त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र सरकार को यह जान लेना चाहिए कि राहुल गांधी सावरकर नहीं बन सकते और कांग्रेस झुकने वाली नहीं है।
राहुल के समर्थन में आए तृणमूल नेता राजेशपति त्रिपाठी
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसद की सदस्यता खत्म होने के मामले में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूर्व एमएलसी राजेशपति त्रिपाठी ने समर्थन दिया है। उन्होंने कहा, हमारा परिवार कांग्रेसी रहा है। यदि गांधी परिवार पर कोई आंच आए तो हमारा नैतिक धर्म है कि हम उनके साथ खड़े रहें। राजेशपति कांग्रेस छोड़ कर पिछले साल तृण मूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
