कासगंज l अवैध शराब शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर 01 आरोपी प्रमोद पुत्र मेघसिंह निवासी वसूपुरा को समय करीब 20.35 बजे दुकान अभियुक्त बहद ग्राम वसूपुरा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से कुल 20 पव्वा देशी शराब मिस इण्डिया मार्का बरामद की गई है । जिसके आधार पर थाना सोरों पर मु0अ0स0 160/23 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
