वाराणसी । हनुमान ध्वजा प्रभातफेरी समिति की ओर से बुधवार को धूमधाम से श्रीहनुमान ध्वजा प्रभातफेरी निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुज डिडवानिया व सोनू अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभातफेरी का शुभारम्भ किया।
अखंड ज्योत जलाकर हनुमानजी की आरती की गई। अनुज डीडवानिया व अनोज डीडवानिया ने प्रभातफेरी में शामिल सभी लोगों को ध्वजा का वितरण किया।
प्रभातफेरी दुर्गाकुंड, त्रिदेव मंदिर होते हुए श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंची। इसके बाद हनुमानजी के चरणों में लाल ध्वजा अर्पित किया गया। मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ व आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ।
इस मौके पर पवन शर्मा व संगीताजी ने भजनों की प्रस्तुति दी। आयोजन में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कौशल शर्मा, अरविंद जैन, प्रकाश थानेवाल, अशोक कोठारी, राजेश गट्टानी, विकास अग्रवाल, प्रदीप चौरसिया आदि रहे।
