वाराणसी । नवरात्र में कन्या पूजन का विधान है। इससे विशेष पुण्य मिलता है। इसी मंशा से रविंद्रपुरी स्थित गोपी राधा बालिका इंटर कालेज में कन्या पूजन किया गया।
108 कन्याओं को तिलक लगाकर, माला पहनाकर विधिविधान से पूजा की गई। इसके बाद उनमें प्रसाद का वितरण किया गया।
कालेज के प्रबंधक डा. मनोज कुमार शाह ने बताया कि आज का दिन बहुत शुभ है। मां मंगला गौरी को समर्पित है।
इसलिए विद्यालय में कन्या पूजन का आयोजन किया गया है। 108 कन्याओं की पूजा के साथ उन्हें प्रसाद आदि अर्पण किया गया है। विद्यालय में बहुत उत्साह का माहौल है। इस पुनीत कार्य में पूरा विद्यालय परिवार लगा हुआ है।
बताया कि विद्यालय 60 साल पुराना है। हमेशा से प्रबंधन व शिक्षकों की कोशिश रही है कि सनातन परंपराओं को धूमधाम से मनाया जाए।
इसके पीछे उद्देश्य है कि बच्चों के बीच हमारी सनातन संस्कृति और परंपरा का बोध हो। बच्चे इसको अच्छे से जानें।
