यूपी हरदोई। मां कालिका देवी धाम भवानीपुर वाली माता मंदिर में आस्था रखने वाले भक्तों का माता रानी के दर्शनार्थ हेतु बुधवार को दिनभर तांता लगा रहा। मां कालिका माई के दरबार में अष्टमी पर बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। बुधवार को तड़के सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा ।मां के दरबार में हाजिरी लगा कर भक्तों ने सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर मां के जयकारों से सारा दिन गूंजता रहे। मंदिर परिसर में ढोल नगाड़ों के साथ कुछ भक्त माता रानी के दरबार पहुंचे। नवरात्रि के उपलक्ष्य पर मंदिर प्रांगण के आसपास मेला लगा हुआ था। मां के दरबार में आम दिनों के मुकाबले अष्टमी पर बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर प्रसाद,फूल,माला,चुनरी, नारियल जटा चढ़ाकर मां से आशीर्वाद की कामना की। मंदिर के पुजारी अनुज ने बताया नवरात्रि अष्टमी की पावन बेला पर माता के प्रति आस्था रखने वाले क्षेत्र व दूरदराज से सैकड़ों श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने आते हैं। माता रानी उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। ऐसी मान्यता है। यहां दवाई मुंडन यज्ञ यज्ञोपवित्र अनुष्ठान जैसे धार्मिक कार्यक्रम हुआ करते हैं। उद्धोलक ऋषि की घोर तपस्या से माता रानी प्रकट हुई जो आज मंदिर परिसर में साक्षात विराजमान है। उनके दर्शन करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। वही मेला प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था अपनी जगह पर मुस्तैद डटी रही।
