EPaper SignIn

नगरिया मण्डल के बाजनगर शक्तिकेन्द्र पर सभा का हुआ आयोजन
  • 151110069 - SANJAY SINGH 0



कासगंज।न्योली, राष्ट्रपति अभिभाषण पर नगरिया मण्डल के बाजनगर शक्तिकेन्द्र पर सभा का आयोजन मुजफ्फरनगर के एक मन्दिर पर  मण्डल अध्यक्ष मनोज चौहान की अध्यक्षता में किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए डेटा प्रबन्धन के मण्डल संयोजक मोहित गौर ने कहा कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकारों ने सभी के विकास के लिए कार्य किया है एवम प्रदेश में भयमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी व्यवस्था लागू करने का काम किया है। जिस कारण 2024 के लिए पूरा का पूरा विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मण्डल अध्यक्ष मनोज चौहान ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारों ने कोरोना जैसी महामारी में देश व प्रदेश की जनता का दिल जीतने का काम किया इसलिए भाजपा के नेतृत्व ने नारा दिया सबका साथ , सबका विकास, सबका विश्वास। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में बिजली के नाम पर जिलों से भेदभाव किया जाता था आज सभी जिलों को समान रूप से आपूर्ति देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है।कार्यक्रम का संचालन मण्डल उपाध्यक्ष अभयप्रताप सोलंकी ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मण्डल मंत्री रामपाल साहू प्रधान बाजनगर, शक्तिकेन्द्र संयोजक  दुष्यन्त चौहान, जितेन्द्र साहू, जुगेन्द्र कश्यप, अनिल मिश्रा,पूरन कश्यप , सहित बाजनगर शक्तिकेन्द्र के सभी बूथ अध्यक्ष व बूथ समितियों के सदस्य व पन्ना प्रमुख सम्मिलित रहे।
 


Subscriber

171378

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - मोहम्मद फैजल की संसद सदस्यता बहाल, केरल HC के निर्देश के बाद लिया फैसला     नई दिल्ली - देश भर में फास्ट चार्जिंग स्टेशनों का बिछेगा जाल, सरकार खर्च करेगी 800 करोड़ रुपये     कर्नाटक - कर्नाटक के BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा को पांच दिन की हिरासत में भेजा, रिश्वत कांड में हुए थे गिरफ्तार