यूपी कासगंज । सिढ़पुरा थाना पुलिस ने हत्या, जान लेवा हमला व जुआ सट्टा जैसे अपराधो को अंजाम देने वाले एक शातिर किस्म के अपराधी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है ,पुलिस ने कार्यवाही करने के दौरान अपराधी के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई,उसकी 6 करोड़ 28 लाख से जादा की सम्पत्ति को जब्त किया है,पुलिस ने इस अपराधी की जनपद एटा मे अर्जित की गई सम्पत्ति को एटा पुलिस के सहयोग से मिलकर जब्त कर लिया है,
जिस अपराधी की सम्पत्ति को कासगंज जनपद की सिद्धपुरा पुलिस ने जब्त किया है,उस अपराधी का नाम राज बहादुर है,राज बहादुर जनपद एटा के थाना क्षेत्र पिलुआ का रहने वाला है,अपराधी राजबहदुर के खिलाफ हत्या जान लेवा हमला सट्टा जुआ जैसे कुल 13 मामले जनपद एटा ओर कासगंज मे दर्ज है,ओर यह अपराधी अपना एक गिरोह बनाकर अपराधिक घटनाओ को अंजाम देता है,ओर इस अपराधी पर कासगंज जिले मे गैंगस्टर की कार्यवाही भी की गई थी,ओर आज सीओ पटियाली आर के तिवारी ने कासगंज जिले की पुलिस ओर एटा पुलिस के सहयोग से अपराधी राजबहदुर की गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत अबैध रूप से अर्जित की गई,6 करोड़ 28 लाख 82 हजार की सम्पत्ति को जब्त कर लिया है,जिसमे अपराधी का एक प्लॉट,कृषि जमीन ओर दो चार पहिया वाहन शामिल है।
