EPaper SignIn

भ्रूण की हत्या करोगे,तो नवरात्रि में कन्या पूजन कैसे करोगे- साध्वी गीताम्बा तीर्थ ।।
  • 151009219 - RAVINDRA GUPTA 0



वाराणसी 18 मार्च। डाफी स्थित कमला आशीर्वाद वाटिका में चल रहे देवी भागवत कथा के आठवें दिन शनिवार को कथा का अमृत पान कराते हुए देवी उपसिका साध्वी गीताम्बा तीर्थ ने कहा कि जिस तरह से समाज में कन्या भ्रूण हत्या हो रहा है उसको देखते हुए वह दिन दूर नहीं जब नवरात्रि में कन्या पूजन करने के लिए बेटियां नहीं मिलेंगी ।  उन्होंने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है और दुख भी होता है कि कन्या भ्रूण हत्या करने वाले लोग भी नवरात्रि में कन्या पूजन करके मां दुर्गा से सुख समृद्धि की कामना करते हैं ।उन्होंने कहा कि देवी भागवत में साफ लिखा है कि कन्या भ्रूण हत्या करने वालों के घर में सुख शांति कभी नहीं रहती। उन्होंने कहा कि इस सृष्टि के रचयिता आदि शक्ति मां दुर्गा है इन्हीं से या चराचर जगत चल रहा है और जब देवता भी  हार जाते हैं तो वह यह जगदंबा के शरण में जाते हैं।  उन्होंने कहा कि भगवान राम एवं श्री कृष्ण  जब संकट में थे तो समय उन्होंने उनके परिवार ने आदिशक्ति भगवती का पारायण किया था। उसके बाद ही उनकी विपत्ति दूर हुई थी। उन्होंने कहा कि श्री आदिशक्ति मां दुर्गा शक्ति, ऐश्वर्या और सुख को प्रदान करने वाली देवी है ।वही कष्टों को दूर कर सुख प्रदान करती है ।कथा के अंत में भागवत पोथी की आरती कर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया ।।


Subscriber

171378

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - मोहम्मद फैजल की संसद सदस्यता बहाल, केरल HC के निर्देश के बाद लिया फैसला     नई दिल्ली - देश भर में फास्ट चार्जिंग स्टेशनों का बिछेगा जाल, सरकार खर्च करेगी 800 करोड़ रुपये     कर्नाटक - कर्नाटक के BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा को पांच दिन की हिरासत में भेजा, रिश्वत कांड में हुए थे गिरफ्तार