यूपी कासगंज l वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली आर0के0 तिवारी के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की गयी है । गिरफ्तार आरोपी राजू पुत्र ऊदल सिंह गौतम निवासी ग्राम नगला नैनसुख,नेक्सेलाल पुत्र स्व0 नौवतराम नि0 मौ0 मंसूर नार्मल कालौनी,महेन्द्र पुत्र नेक्सेलाल नि0 मौ0 मंसूर नार्मल कालौनी, एक महिला के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । संजय सिंह डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज कासगंज 151110069
