मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र अंतर्गत आज उन्हेल नगर में लाडली बहना योजना के अंतर्गत केवाईसी के लिए एमपी ऑनलाइन द्वारा पैसों की मांग किए जाने पर एक हितग्राही ने इस संबंध में एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को शिकायत की गई तो एसडीएम ने तत्काल मामला संज्ञान में लेते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी उन्हेल को एमपी ऑनलाइन में हो रही धांधली बारे में अवगत कराया जिस पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय जैन अपनी पूरी टीम के साथ ऑनलाइन दुकानों पर पंचनामा कार्यवाही करने पहुंचे जिससे एमपी ऑनलाइन दुकानों पर हड़कंप मच गया।
