हिमाचल प्रदेश जिला हमीरपुर सुजानपुर की जोल पंचायत के गांव समौना में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विनोद मेमोरियल गऊधाम में 14 वां विशाल कामधेनु यज्ञ व श्रीमद भगवत कथा का कथावाचक परम श्रद्धेय आचार्य श्री तिलक राज जी जम्मू द्वारा नवरात्रों में दिनांक 26 मार्च रविवार से 1 अप्रैल 2023 दोपहर 1 से 4 बजे तक प्रतिदिन कथा का आयोजन किया जाएगा ।
दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक प्रतिदिन भंडारा भी आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी गौदान कमेटी मेंबर हेमराज कटवाल ने दी।
अनूप कुमार, जिला इंचार्ज, हमीरपुर (हि. प्र.) 151121586
