कासगंज l सभी थानों में वांछितव वारण्टी आरोपियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज पुलिस चैकिंग के दौरान मु0अ0सं0 32/23 धारा 3/4/25 आयुध अधिनियम व 411/414 भादवि0 में वांछित आरोपी खूटी पुत्र टैम्पो उर्फ नूरमोहम्मद बंजारा निवासी नदरई को लालबहादुर शास्त्री स्कूल के पीछे से गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार आरोपी के कब्जे से 650 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम बरामद किया गया । आरोपी की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 187/23 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
