कासगंज l थाना सिकंदरपुर वैश्य पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 212/22 धारा 304 भादवि मे वांछित आरोपी मोहर सिंह पुत्र रामअवतार नि0 ग्राम मुजफ्फरनगर थाना सुन्नगढ़ी को पटियाली नरदौली रोड पर ग्राम पीतम नगर हडौरा टीन-शेड के पास से गिरफ्तार किया गया है l गिरफ्तार आरोपी को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
