यूपी कासगंज । घटना दिनांक 17 मार्च 2023 की सुबह के 10:30 की बताई जा रही है l जहां सदर कोतवाली क्षेत्र के सहावर गेट नगला बाले में 25 वर्षीय विवाहिता खुशबू का शव पंखे से लटका मिला l परिजनों ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व थाना सहाबर क्षेत्र के मोहन नगर निवासी मृतिका 25 वर्षिय खुशबू पुत्री रामस्वरूप का विवाह कासगंज क्षेत्र के सहावर गेट नगला वाले निवासी चंद्रपाल पुत्र सुल्तान सिंह के साथ हुआ था और विवाहिता ने शादी के बाद एक बालिका को जन्म दिया l जिसकी उम्र डेढ़ वर्ष है । बालिका के जन्म के कुछ समय बाद विवाहिता के पति एवं अन्य परिवार के साथ अनमन हो गई l जिसे लेकर कई पंचायतें हुई लेकिन सब बेअसर रहीं, बाद में खुशबू कासगंज रहने लगी । मृतका के परिजनों व पिता का कहना है कि उसकी पुत्री की हत्या की गई है ।फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने मृतका के शव को पंचायत नामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l
संजय सिंह डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज कासगंज 151110069
