EPaper SignIn

कासगंज संदिग्ध परिस्थिति में लटका मिला विवाहिता का शव पुलिस जांच में जुटी
  • 151110069 - SANJAY SINGH 0



यूपी कासगंज । घटना दिनांक 17 मार्च 2023 की सुबह के 10:30 की बताई जा रही है l जहां सदर कोतवाली क्षेत्र के सहावर गेट नगला बाले  में  25 वर्षीय विवाहिता खुशबू का शव पंखे से लटका मिला l  परिजनों ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व थाना सहाबर क्षेत्र के मोहन नगर निवासी मृतिका 25 वर्षिय खुशबू पुत्री रामस्वरूप का विवाह कासगंज क्षेत्र के सहावर गेट नगला वाले निवासी चंद्रपाल पुत्र सुल्तान सिंह के साथ हुआ था और विवाहिता ने शादी के बाद एक बालिका को जन्म दिया l  जिसकी उम्र डेढ़ वर्ष है ।  बालिका के जन्म के कुछ समय बाद विवाहिता के पति एवं अन्य परिवार के साथ अनमन हो गई l जिसे लेकर कई पंचायतें हुई लेकिन सब बेअसर रहीं, बाद में खुशबू कासगंज रहने लगी । मृतका के परिजनों व पिता का कहना है कि उसकी पुत्री की हत्या की गई है ।फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने मृतका के शव को पंचायत नामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l 
 
 
संजय सिंह डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज कासगंज 151110069
 
 
 
 
 
 


Subscriber

171573

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - छत्रपति शिवाजी के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ, PM Modi बोले-एक भारत श्रेष्ठ भारत का विचार उनकी ही देन     नई दिल्ली - Porsche मना रही अपनी 75वीं वर्षगांठ, कंपनी ने Logo के डिजाइन में किया बड़ा बदलाव     नई दिल्ली - राहुल गांधी के समर्थन में आए संजय राउत, कहा- पूरा विपक्ष एकजुट है, हम 2024 में भाजपा को हराएंगे