रिपोर्टर - सुजीत कुमार सिंह
*शहर में बनाये जा रहे , सीवरेज सिस्टम के कार्य की हुई जांच*
*डीएम के निर्देश पर जांच कमेटी ने कई स्थानों पर की जांच*
*जांच के दौरान सीवरेज सिस्टम के कार्य मे मिली खामियां*
*200 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है सीवरेज सिस्टम*
*सीवरेज सिस्टम के निर्माण कार्य में शिकायत पर शुरू हुई जांच*
*बीजेपी एम.एल.सी. विशाल सिंह "चंचल" ने डीएम को लिखा था जांच के लिए पत्र*
खबर गाजीपुर जिले से है । जहां शहर में बनाये जा रहे , सीवरेज सिस्टम के कार्य की स्थलीय जांच की गई । यह जांच सड़क खोद कर तकनीकी जांच करने पर खामियां मिली हैं। जो गाजीपुर शहर में 200 करोड़ की लागत से सीवरेज सिस्टम बनाया जा रहा है। जिसके तहत पूरे शहर में सीवर पाइप लाइनों का जाल बिछाया जा रहा है। यह कार्य जल निगम की ओर से शहर में कराया जा रहा है। जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही थी। सीवरेज सिस्टम के कार्य मे मानकों की अनदेखी और गुणवत्ता विहीन काम कराये जाने की शिकायतों पर बीजेपी *एम.एल.सी. विशाल सिंह चंचल* ने डीएम को मामले की जांच के लिए पत्र लिखा था। जिस पर जिलाधिकारी गाजीपुर ने एसडीएम सदर की अगुवाई में जांच कमेटी बनाकर कार्यों की भौतिक और तकनीकी जांच का आदेश दिया था। इसी क्रम में कई स्थानों पर कमेटी द्वारा आज जांच किया गया । जो कार्यों में खामियां भी पायी गयी । फिलहाल कमेटी जांच पूरी कर जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी ।
देखे सुजीत कुमार सिंह की रिपोर्ट 151164525
बाईट - विशाल सिंह "चंचल" एम. एल. सी. गाजीपुर ।
बाईट - प्रतिभा मिश्रा सदर एस डी यम गाजीपुर।
20230316223128382547778.mp4

20230316223251594711158.mp4
20230316223403109530605.mp4